बिहार की 2 करोड़ जनता से 100-100 रुपए मांगेंगे प्रशांत किशोर

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार कहा कि चुनाव के लिए Bihar के 2 करोड़ लोगों से 100-100 रुपए मांगेंगे। यह स‍िलस‍िला दो अक्‍टूबर से शुरू होगा।

Digital Desk

Prashant Kishore Will ask for Rs 100 Each From 2 Crore People of Bihar : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार कहा कि चुनाव के लिए Bihar के 2 करोड़ लोगों से 100-100 रुपए मांगेंगे। यह स‍िलस‍िला दो अक्‍टूबर से शुरू होगा।

प्रशांत किशोर ने कहा कि, अभी तक जन सुराज पार्टी के अभियान को, जिन लोगों की मैंने प‍िछले 10 सालों में मदद की है, उनसे पैसा मांगकर चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बिहार में कोई नहीं कह सकता कि हम लूटे पैसे से पार्टी चला रहे हैं। अन्य राजनीतिक दल जहां भू-माफिया और खनन-माफिया के माध्यम से लोगों को लूट कर पार्टी चला रहे हैं, वहीं हम लोगों के दिए पैसे से पार्टी चला रहे हैं।

उन्होंने कहा क‍ि ब‍िहार में गरीब से गरीब व्यक्ति को भी क‍िसी से डरने की जरूरत नहीं है। उसे चुनाव लड़ने के लिए पैसा जन सुराज पार्टी देगी।

प्रशांत किशोर ने कहा कि दो अक्टूबर से हम ऐसी व्यवस्था बना रहे हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले 13 करोड़ जनसंख्या वाले बिहार में सिर्फ दो करोड़ लोग 100-100 रुपए जन सुराज पार्टी को दें, जिससे चुनाव लड़ा जा सके। अगर ऐसा होता है तो जन सुराज पार्टी के पास 200 करोड़ रुपए हो जाएगा।

बता दें कि मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने मंगलवार को एक कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।

इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी जन सुराज पार्टी में शामिल हुए। यादव पांच बार झंझारपुर से सांसद रहे हैं और अब उनका जनसुराज में शामिल होना RJD के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

जन सुराज पार्टी में शाम‍िल होने पर Prashant Kishor ने देवेंद्र यादव का स्वागत किया और कहा क‍ि देवेंद्र यादव जैसे नेता और जन सुराज अभियान बिहार की राजनीति के कुम्हार के रूप में कार्य कर रहे हैं।

किशोर ने कहा कि यादव और उनके जैसे अन्य लोग “अच्छी मिट्टी” हैं, जबकि जन सुराज अभियान “चाक” की तरह है, जो इन नेताओं को उचित आकार देने में मदद करेगी।

उन्होंने यह भी कहा क‍ि जब तक पंजाब और हरियाणा के लोग बिहार में काम करने नहीं आएंगे, तब तक जय प्रकाश नारायण और लोहिया का सपना पूरा नहीं होगा।