Jharkhand News: पांकी थाना क्षेत्र के गरिहारा गांव में पति की हत्या कर शौचालय की टंकी के सोख्ता में शव दफनाने वाली ललिता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। चार दिन पहले ललिता ने अपने पति बुधन उरांव उर्फ रंजन उरांव की टांगी से वार कर हत्या की थी और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को दफना दिया था।
मारपीट के बाद Murder
SP रीष्मा रमेशन ने मामले में FIR दर्ज कर छानबीन शुरू की। दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को गड्ढे से निकाला गया और FSL रांची को साक्ष्य भेजे गए। ललिता ने अपना अपराध स्वीकार किया।
घटना गुरुवार रात की है, जब नशे में बुधन ने ललिता की पिटाई की और दांतों से काटा। बचाव में ललिता ने धक्का दिया, जिससे बुधन गिर पड़ा। फिर टांगी से वार कर उसकी हत्या कर दी।
बदबू ने खोला राज, ग्रामीणों को हुआ शक
शव दफनाने की जगह से बदबू फैलने पर ग्रामीणों को शक हुआ। ललिता ने पहले बात टालने की कोशिश की, लेकिन बाद में सच उजागर कर दिया।
उसने बताया कि नशे में बुधन ने मारपीट की और काटा, जिससे मजबूरी में उसने हत्या की। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।