घर की छत पर कुंडली मारकर बैठा था विशालकाय अजगर, देखते ही उड़े घर वालों के होश, फिर…

Central Desk

Python in House in Latehar : लातेहार (Latehar) जिले के छिपादोहर बाजार के पास अभिमन्यु प्रसाद के एस्बेस्टस के छत वाले घर में शनिवार की रात एक बड़ा अजगर (Python) घुस गया।

घर वालों की नजर जैसे ही अजगर पर पड़ी पूरे घर में अफ़रा तफरी मच गई थी।

काफी हिम्मत कर घर वालों और पड़ोसियों ने अजगर को घर से निकालने का प्रयास किया लेकिन अजगर एस्बेस्टस के छत में जाकर कुंडली मारकर बैठ गया था।

जिसके बाद घटना की जानकारी वन विभाग की टीम को दी। इसके बाद रेंजर शंकर पासवान के निर्देश पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और लगभग आधा घंटा की मशक्कत के बाद देर रात अजगर को रेस्क्यू (Rescue) करते हुए अपने साथ ले गई।

सूचना के अनुसार अजगर को PTR के घने जंगलों में छोड़ दिया गया।

20 Kg से अधिक वजन का था अजगर

बताया जाता है कि अजगर का वजन 20 किलोग्राम से भी अधिक था।

यह अजगर इतना खतरनाक था कि छोटे जानवरों को आसानी से मार सकता था। वन विभाग की टीम के द्वारा जब अजगर को रेस्क्यू किया गया तो लोगों ने राहत की सांस ली।