रांची में बढ़ रही लूट की वारदात, पुलिस उठाए सख्त कदम

Central Desk

Crime in Ranchi : शहर में अपराध (Crime) बेलगाम हो रहा है। सरेराह अपराधी लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस इसे रोक पाने में विफल साबित हो रही है।

बरियातू थाना क्षेत्र के हरिहर सिंह रोड स्थित तेतरटोली में रहने वाली महिला रीता भगत के गले से उचक्कों ने सोने की चेन छीन (Gold Chain Snatching) ली।

घटना को अंजाम देने के बाद उचक्के बाइक से फरार होने में कामयाब हो गए। इस संबंध में भुक्तभोगी महिला की लिखित शिकायत के बाद 25 अगस्त को मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि शनिवार को भी शहर में महिला चिकित्सक के अलावा एक अन्य महिला से भी सोने की चेन लूट ली गई थी।

दर्ज केस में पीड़ित महिला ने बताया है कि वह पिछले दिन बरियातू के कुसुम विहार में रोड नंबर नौ में रहने वाली ननद के आवास पर जा रही थी।

इसी दौरान रास्ते में उचक्कों ने गले में पड़ी सोने की चेन झपट ली और वहां से फरार हो गए।

कांटाटोली चौक पर युवक से मोबाइल की छिनतई

कांटाटोली चौक (Kantatoli Chowk) पर एक युवक से मोबाइल की छिनतई (Mobile Snatching) हुई है।

मामले में पीड़ित महावीर नगर, सरना टोली, कोकर निवासी आकाश कुमार ने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

कहा है कि वे 22 अगस्त की रात 8 बजे बस से उतरने के बाद कांटा टोली चौक पर कोकर चौक जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहे थे।

इसी दौरान दो लड़के स्कूटी से आये और मेरे हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गये।

x