जमीन विवाद में कर दी छोटे भाई की हत्या, एक गिरफ्तार

Central Desk

Brother Murder for Land : कोडरमा (Koderma) जिले के सतगावां प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित पंचायत राजाबर में रविवार रात भाई ओर भतीजा ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या (Murder) कर दी।

मामला जमीनी विवाद (Land Dispute) का बताया जाता है।

मृतक ब्रह्मदेव महतो (60) के शव को पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार रात घर में ब्रह्मदेव महतो और महावीर महतो शराब के नशे में धुत थे, आपस में दोनों भाइयों के बीच कहा सुनी हो गई। बात मारपीट पर आ गई और दोनों भाइयों के बीच मारपीट होने लगी।

घटना के दौरान महावीर महतो एवं उसके पुत्र लाल बहादुर यादव दोनों ने मिलकर रड एवं कुल्हाड़ी से मारकर ब्रह्मदेव महतो की हत्या कर दी।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना सतगावां पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी विजय गुप्ता दलबल के साथ रात दाे बजे घटनास्थल पर पहुंचकर शव को लेकर थाने ले आई है।

इस मामले को लेकर महावीर महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतक के दो पुत्र एवं दो पुत्री है, सभी विवाहित हैं।

पूर्व से ही दोनों भाइयों में जमीनी विवाद को लेकर विवाद होते आ रहा है।