दिवड़ी मंदिर में बंद हुई पूजा-अर्चना, मुख्यद्वार पर लगा ताला

Central Desk

Devri Mandir : राजधानी रांची (Ranchi) के तमाड़ (Tamad) स्थित दिवड़ी मंदिर (Dewri Mandir) में आज गुरुवार की अहले सुबह करीब 5 बजे आदिवासी (Tribal) समूह ने मुख्यद्वार पर ताला लगा दिया।

जिसके बाद से मंदिर के पुजारी और पाहन बाहर ही हैं मंदिर में पूजा-अर्चना भी बंद हो गयी है।

इस संबंध में आदिवासी समूह का कहना है कि यह देवड़ी मंदिर नहीं बल्कि दिवड़ी दिरी है।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर पर सरकार (Government) का किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। मंदिर पहले की भांति बिना सरकार के बिना किसी हस्तक्षेप के चलना चाहिए।

गौरतलब है कि मंदिर के सौंदर्याकरण के लिए लगभग 8 करोड़ की लागत से काम होना था। लेकिन इसे भी रोक दिया गया है।

देवड़ी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बुंडू के एसडीओ हैं। काम रोके जाने को लेकर संवेदक ने तमाड़ थाने में लिखित शिकायत दी है।

x