Delhi Excise Policy: Delhi के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की जमानत याचिका (Bail Petition) और CBI की ओर से उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर आज Supreme Court में सुनवाई होने वाली है।
गौरतलब है कि कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले (Liquor Scam) में उन्हें गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।
मामलों की सूची के अनुसार न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ मामले में सुनवाई कर सकती है।
शीर्ष कोर्ट ने 23 अगस्त को CBI को मामले में जवाबी हलफनामा दायर करने की अनुमति दी थी और अरविंद केजरीवाल को प्रत्युत्तर के लिए दो दिन का समय दिया था।
केजरीवाल की ओर से जमानत से इनकार किए जाने के खिलाफ और मामले में CBI द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की गईं हैं।
उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को बरकरार रखने के दिल्ली हाई कोर्ट के 5 अगस्त के आदेश को चुनौती दी है।
26 जून को हुई थी केजरीवाल की गिरफ्तारी
बताते चलें आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को 26 जून को CBI ने गिरफ्तार किया था।
शीर्ष कोर्ट ने 14 अगस्त को मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया और गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर एजेंसी से जवाब मांगा।