क्रशर प्लांट में सो रहा था मजदूर, गिरने से मशीन की चपेट में आया, हाथ कटा

पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में ज्योति कंट्रक्शन क्रशर कंपनी (Construction Crusher Company) के प्लांट पर मशीन की चपेट में आने से उड़ीसा के मजदूर रमेश नायक का एक हाथ जड़ से कट गया।

Central Desk

Worker was Sleeping in the Crusher Plant: पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में ज्योति कंट्रक्शन क्रशर कंपनी (Construction Crusher Company) के प्लांट पर मशीन की चपेट में आने से उड़ीसा के मजदूर रमेश नायक का एक हाथ जड़ से कट गया।

वहां पर काम कर रहे अन्य साथी मजदूरों ने उसे Medinirai Medical College Hospital पहुंचाया, जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। वह Crusher Plant के ऊपर सो रहा था। इस दौरान नीचे गिरने से हादसे का शिकार हो गया।

घटना की पुष्टि पिपरा के थाना प्रभारी विमल कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि MRMCH में डॉ गौरव विशाल की देखरेख में मजदूर का इलाज किया गया। मजदूर का बायां हाथ जड़ से कट गया है। काफी रक्त भी बह गया है, जिससे मजदूर शिथिल पड़ गया है।

कंपनी के Supervisor संतोष गिरी के अस्पताल पहुंचने पर मजदूर को रांची रेफर किया गया। Supervisor के मुताबकि, घटना भोर चार बजे की है। रमेश नायक क्रशर प्लांट के ऊपर सो रहा था। अचानक नीचे गिरा और मशीन की चपेट में आ गया, जिससे उसका एक हाथ कट गया।

x