अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

तोरपा (Torpa ) थाना क्षेत्र के दियांकेल गांव (Dyankel Village) के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक (32 ) की मौत हो गयी। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है।

Central Desk

Torpa Road Accident : तोरपा (Torpa ) थाना क्षेत्र के दियांकेल गांव (Dyankel Village) के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक (32 ) की मौत हो गयी। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है। जानकारी के अनुसार घटना रविवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार युवक पैदल ही सड़क किनारे से कहीं जा रहा था।

उसी बीच अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया। सूचना पाकर तोरपा पुलिस घटनास्थल पहुंची तथा शव (Dead Body) को थाना ले आई। सोमवार को उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को शीतगृह में रखा गया है।