झारखंड

Jharkhand weather : रांची समेत राज्य के लिए Orange और कई स्थानों के लिए Yellow Alert जारी

झारखंड में कहीं-कहीं तेज हवा के साथ ठनका भी गिरने की आशंका

रांची: अगले दो दिनों में झारखंड के मौसम (Jharkhand weather) में के बदलने का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने रांची समेत राज्य के कई इलाके में 22 और 23 मई को आंधी चलने व मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने का भी पूर्वानुमान लगया है।

इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। इसको लेकर मौसम विज्ञान केन्द्र की ओर से शुक्रवार को ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है।

झारखंड में कहीं-कहीं तेज हवा के साथ ठनका भी गिरने की आशंका

मौसम विज्ञान केन्द्र की ओर से जानकारी दी गई है कि झारखंड में कहीं-कहीं तेज हवा के साथ ठनका भी गिरने की आशंका है।

इसके अलावा 24 मई के लिए 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के बहाव और वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

मौसम के इस तरह बदलते मिजाज को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

इधर, दोपहर बाद रांची और इसके दक्षिण-पूर्वी हिस्सों के कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे के बादलों की गर्जना और वज्रपात के साथ वर्षा भी हुई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker