झारखंड

पलामू के शास्त्री नगर में किराना गोदाम में शॉट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान

Fire caused by Palamu short circuit: जिला मुख्यालय मेदिनीनगर (Medininagar) के शहर थाना क्षेत्र के शिवाला रोड से सटे शास्त्री नगर में स्थित किराना गोदाम में गुरुवार को शॉट सर्किट से आग लग गई।

आग से कई तरह के किराना सामान जलकर नष्ट हो गए। करीब पांच लाख का नुकसान बताया गया है।

फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची

घटना सुबह सात बजे की बताई गई है। Short Circuit से गोदाम के अंदर आग लगने के कारण बाहर में केवल धुआं उठते नजर आया। बाहर से पता नहीं चल रहा था कि अंदर भयंकर आग लगी है। आसपास के लोगों ने गोदाम से धुंआ निकलते देखकर मकान और गोदाम मालिक को सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद YOP वन के प्रभारी सुधीर दुबे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद एक-एक कर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। चार से पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझायी गई।

गोदाम प्रदीप अग्रवाल का था और सियाराम प्रसाद के मकान में स्थित था। नीचे के Floor में गोदाम था और इसमें ही सारे किराने के सामान रखे हुए थे।

प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि आग से सभी तरह के किराना सामान जलकर नष्ट हो गए हैं। करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी दुकान Market Area में है जबकि घर शास्त्री नगर में है और घर से गोदाम सटा हुआ है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker