झारखंड

झारखंड में 31 जुलाई तक 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य

रांची: झारखंड में Corona संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा है। राज्य में Corona के सक्रिय मरीजों की संख्या 1200 का आंकड़ा पार कर चुकी है।

Corona की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नई Guideline जारी की है। इसमें अस्पतालों में तैयारी के साथ Testing and Tracing पर जोर दिया है। इतना ही नहीं 31 जुलाई तक 100 प्रतिशत Vaccination कराने का निर्देश भी दिया है।

स्थिति यह है कि 18-44 साल वाले ग्रुप में 55 लाख लोगों ने सेकेंड डोज नहीं लगवाई है। वहीं, 15-17 साल वाले नौ लाख युवाओं ने First Dose ही नहीं ली है।

ऐसे में एक हफ्ते में लाखों लोगों का वैक्सीनेशन Health Department के अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती है।

Covid की रफ्तार के बीच Vaccination भी चल रहा है। अबतक राज्य में कोरोना से बचाव के लिए चार करोड़ 12 लाख 34,909 डोज लगाई जा चुकी है, जिसमें 12-14 साल, 15-17 साल, 18 प्लस और 60 प्लस वाले शामिल है। इसमें Precaution Dose लेने वाले लाभुक भी हैं, जिन्होंने Corona से बचाव के लिए Vaccine लगवाई है।

किस एज ग्रुप में कितने लोगों को वैक्सीनेशन

12-14 उम्र

डोज 1 -9,11,943

डोज 2 – 3,99,456

15-17 उम्र

डोज 1 – 14,95,273

डोज 2 – 9,01,884

18 के ऊपर

डोज 1 – 2,12,23,805

डोज 2 – 1,56,67,993

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker