बैंक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 25 अप्रैल से रहेंगे हड़ताल पर, निपटा लें अपने काम- नहीं तो होंगे परेशान

0
14
Advertisement

रांची: भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध झारखंड राज्य सहकारी बैंक कर्मचारी संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 25 अप्रैल से चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।

संघ की प्रमुख मांगों में ग्रेड-पे में बढ़ोतरी, बैंक में नए सीईओ की अविलंब बहाली, प्रोन्नति, रिक्त पदों को भरने, स्टेशनरी आपूर्ति की समस्या सहित 15 सूत्री मांग शामिल है।

संघ के अध्यक्ष अनिल पी पन्ना ने शुक्रवार को बताया कि लंबे समय से कर्मचारियों और बैंक हित से जुड़ीं मांगें प्रबंधन के समक्ष लंबित हैं।

कई स्मार पत्र देने के बावजूद प्रबंधन कोई कदम नहीं उठा रहा है। मांग को लेकर प्रशासक से मिलकर मांग पत्र सौंपा गया है। मांगे पूरी नहीं होने पर 25 अप्रैल से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

हड़ताल में ये रहेंगी मांगे

एनपीएस को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना लागू करना

पांच दिन का बैंकिंग सप्ताह

पेंशन अपडेशन

बैंक और एलआइसी के बीच मंहगाई भत्ते की दर में समानता

ग्रामीण बैंक का प्रयोजक व्यावसायिक बैंक में विलय

श्रम कानून संशोधन विधेयक की वापसी