झारखंड

पंचायत चुनाव : DIG अनीश गुप्ता ने की बैठक, शांतिपूर्ण मतदान कराने का निर्देश, नक्सल इलाके में मिलेगी चार लेयर सुरक्षा

डीआईजी ने कहा कि पहले चरण का पंचायत चुनाव नक्सल प्रभावित इलाके में है

रांची: रांची के DIG अनीश गुप्ता ने मंगलवार को SSP सभागार में पंचायत चुनाव को लेकर समन्वय समिति की बैठक की।

बैठक में डीआईजी ने पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया को पूर्ण कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

डीआईजी ने कहा कि पहले चरण का पंचायत चुनाव नक्सल प्रभावित इलाके में है। वहां पर फोर्स की तैनाती और उनके आवागमन को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर चार लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है।

साथ ही नक्सल इनपुट पर कार्रवाई करने, कानून व्यवस्था बनाये रखने सहित अन्य विषयों पर भी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

बैठक में सीआरपीएफ, एसएसबी, वन विभाग, उत्पाद विभाग, रांची नगर निगम, गृहरक्षा वाहिनी के साथ समन्वय बैठाकर काम करने को कहा।

मतदान करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने पर भी चर्चा की गई

उक्त बैठक में मतदान केन्द्रों पर बलों की प्रतिनियुक्ति, फोर्स मल्टीपर के रूप में उत्पाद विभाग में कार्यरत उत्पाद उप-निरीक्षक, उत्पाद सअनि, उत्पाद सिपाही, रांची नगर निगम में कार्यरत क्षेत्रीय प्रर्वतन पदाधिकारी तथा वन विभाग में कार्यरत वनरक्षी की प्रतिनियुक्ति के संबंध में परिचर्चा की गई।

सशस्त्र बलों द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान और एलआरपी सघन रूप से किये जाने का निर्णय लिया गया।

चुनाव कार्य के दौरान विधि-व्यवस्था के लिए जिला सुरक्षा योजना तैयार करने पर भी परिचर्चा की गई।

साथ ही सभी मतदाताओं से मतदान के दिन निर्भीक होकर मतदान करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने पर भी चर्चा की गई।

बैठक में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker