झारखंड

ED के शिकंजे में आए Pulse Hospital के संचालक के CA को हुई बेचैनी, ED अधिकारी आनन-फानन में लेकर पहुंचे अस्पताल

जल्द पता चल जाएगा पैसा किसका है: CA

रांची: मनी लॉन्डिंग के घर से करोड़ों रुपए बरामदी होने के बाद ED की गिरफ्त में आए रांची के CA सुमन कुमार की सोमवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे घबराहट की शिकायत हो रही थी।

इसके बाद ईडी अधिकारी आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों ने उसका बीपी, शुगर आदि की जांच की। इस दौरान उसका ईसीजी भी किया गया।

हालांकि सबकुछ सामान्य था। लेकिन बीपी थोड़ा बढ़ा हुआ मिला। सुमन के घर से पैसों की बरामदी के बाद झारखंड की उद्योग एवं खान सचिव और उसका पति अभिषेक झा भी ED की पूछताछ के दायरे में आ गए हैं।

बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान सुमन कुमार सिंह को बीपी सामान्य करने के लिए एमलोडीपिन सहित कई और दवाएं दीं गईं।

जल्द पता चल जाएगा पैसा किसका है: CA

खबरों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने इस दौरान उससे पैसों के बारे में भी पूछा, लेकिन वह कुछ भी स्पष्ट बताने से टालमटोल करता रहा।

हालांकि उसने यह जरूर कहा कि जल्द ही इस बारे में सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। खबर यह भी है कि उसने ईडी अधिकारियों से उसके परिजनों को तंग नहीं करने को कहा।

गौरतलब है कि ईडी ने सीए को कोर्ट के आदेश के बाद पांच दिनों की रिमांड पर लिया है। पूछताछ में वह हर बार पैसे उसके क्लाइंट के होने की जानकारी दे रहा है।

हालांकि पूछताछ में ईडी ने उसके और पल्स हॉस्पिटल के संचालक अभिषेक झा के संबंधों के बारे में पता लगाने की कोशिश की।

बता दें कि सीए को न्यायालय में पेश करते समय ईडी अधिकारियों ने कोर्ट को बताया था कि खूंटी में हुए मनरेगा घोटाले की जांच में वहां की तत्कालीन डीसी की प्रथम दृष्ट्या भूमिका को संदिग्ध पाया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker