झारखंड

छत पर सो रहे परिवार पर अचानक कर दिया एसिड से हमला, चार लोग जख्मी, जांच में…

परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। घटना के तुरंत बाद आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Acid Attack on Family : बुधवार को तड़के 3 बजे साहिबगंज (Sahibganj) जिले के राजमहल (Rajmahal)  थाना क्षेत्र में अनुमंडलीय अस्पताल के पुराने भवन के समीप अर्ध निर्मित मार्केट कांप्लेक्स की छत पर सो रहे एक परिवार पर एसिड (Acid) फेंक कर हमला किया गया।

परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं।

घटना के तुरंत बाद आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायलों में फुलवानो बेवा (60 ), हसीन बीवी (35), आलम शेख (25) व शबनम बानो (15) अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती हैं।

राजमहल SDO कपिल कुमार ने कहा कि Acid Attack की घटना की जांच थाना पुलिस एवं प्रशासन गंभीरता पूर्वक कर रही है। घटना से जुड़े सभी बिंदुओं की जांच जारी है।

पुलिस मौके पर पहुंची, बयान दर्ज किया

सूचना मिलते ही SDO कपिल कुमार, SDPO विमलेश कुमार त्रिपाठी व थाना प्रभारी गुलाम सरवर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

पुलिस पदाधिकारी ने पीड़ित परिवारों का लिखित बयान भी दर्ज किया है।

पूछताछ के क्रम में पीड़ित परिवार ने कुछ लोगों पर हमले का शक जताया है।

अब थाना में आवेदन दिए जाने के बाद ही घटना में संलिप्त लोगों की पुष्टि होगी।

SDPO ने  घटना से जुड़े कई साक्ष्यों की जांच की। SDPO ने बताया कि स्थानीय पुलिस के माध्यम से घटना से जुड़ी जांच शुरू कर दी गई है।

जल्द ही फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच करेगी।

फिंगरप्रिंट (Fingerprint) की टीम भी घटनास्थल पहुंच सकती है।

CCTV खंगालेगी पुलिस

SDPO ने कहा कि घटनास्थल के आसपास नगर पंचायत कार्यालय, पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों द्वारा लगाए गए CCTV कैमरा की भी जांच पुलिस प्रशासन की ओर से की जाएगी।

पीड़ित परिवारों ने पुलिस को बताया है कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग दौड़कर फरार हो गए।

कुछ दूरी तक ये लोग भी पीछे-पीछे गए, लेकिन वे लोग भागने में सफल रहे। जांच के लिए CCTV फुटेज का सहारा लिया जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker