खेलझारखंड

झारखंड : राज्य स्तरीय पारा बैडमिंटन चैंपियनशिप तीन सितंबर से, पुरुष और महिला खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

रांची: पेरालिंपिक कमेटी ऑफ झारखंड (Paralympic Committee of Jharkhand) के तत्वावधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय पारा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का आयोजन तीन और चार सितंबर को ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम खेल गांव में किया गया है।

कमिटी के झारखंड को-ऑर्डिनेटर कमल कुमार अग्रवाल ने बताया कि दो दिवसीय राज्य स्तरीय पारा बैडमिंटन चैंपियनशिप (State Level Para Badminton Championship) में झारखंड के सभी जिलों के पुरुष और महिला दोनों वर्गों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

प्रतियोगिता के लिए अब तक 50 से भी अधिक खिलाड़ियों का आवेदन आ चुका हैं। खिलाड़ी 2 सितंबर तक अतुल चंदन मो. नंबर- 870 9777757 तथा कमल अग्रवाल मो.नं.9308478465 से संपर्क कर Application दे सकते हैं।

खिलाड़ियों को सुबह दस बजे तक स्टेडियम पहुंच जाना अनिवार्य है

सभी खिलाड़ियों का Registration उनके आगमन पर स्टेडियम में ही किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्टेडियम (Registration Form Stadium) में मिलेगा।

खिलाड़ियों को सुबह दस बजे तक स्टेडियम पहुंच जाना अनिवार्य है। खिलाड़ियों का ठहरने और भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।

पेरालिंपिक कमिटी ऑफ़ झारखंड (Paralympic Committee of Jharkhand) के स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर संजय सर्राफ (State Media Coordinator Sanjay Saraf) ने बताया है कि राज्य स्तरीय पारा बैडमिंटन चैंपियनशिप को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोर- शोर से चल रही है।

जिसमें खेल निदेशक सुगंध नारायण, कमल कुमार अग्रवाल, संजय सर्राफ, अतुल चंदन, निर्मल कृष्ण डे, संदीप रंजन, मोहम्मद वसीम, अविनाश तिवारी, रथीन भद्रा, दुर्गादत्त, संजुक्ता एक्का, प्रतिभा तिर्की संजना कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker