झारखंड

लोहरदगा में तीसरे चरण के मतदान को लेकर DC वाघमारे प्रसाद ने की समीक्षा बैठक

बैठक में सर्वप्रथम विधि-व्यवस्था संबंधित समीक्षा की गई

लोहरदगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण (Dr. Waghmare Prasad Krishna) की अध्यक्षता में गुरूवार को त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के अंतर्गत तीसरे चरण में कुडू और सेन्हा प्रखण्ड में होनेवाले मतदान के लिए तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में सर्वप्रथम विधि-व्यवस्था संबंधित समीक्षा की गई। इसमें समुचित कार्रवाई करने का निदेश प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों और थाना प्रभारियों को दिया गया।

अगला चरण भी बेहतर तरीके से संपन्न कराये जाने का निदेश दिया गया

कार्मिक कोषांग को तृतीय चरण के मतदान के लिए सभी प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण ससमय पूर्ण कराने, समुचित संख्या में मतदान और मतगणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया।

मतगणना कर्मियों को बेहतर रूप से प्रशिक्षित किये जाने का निदेश कार्मिक कोषांग को दिया गया।

प्रथम चरण में कार्मिक कोषांग और सामग्री कोषांग को बेहतर कार्य करने के लिए उपायुक्त द्वारा प्रशंसा की गई और अगला चरण भी बेहतर तरीके से संपन्न कराये जाने का निदेश दिया गया।

बैठक में उपायुक्त द्वारा निर्वाचन कोषांग, लेखा एवं नजारत कोषांग, मतगणना कोषांग, मतपेटिका कोषांग, सामग्री कोषांग, मतदाता सूची विखण्डीकरण कोषांग, वाहन कोषांग, मीडिया कोषांग समेत सभी कोषांगों की समीक्षा की गई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker