सभी जिलों में कल अनशन करेगा JMM, पूर्व CM हेमंत से ED के मानवीय व्यवहार…

0
23
JMM-Congress
Advertisement

JMM Anshan in All Districts: 15 फरवरी को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता और कार्यकर्ता सभी जिलों में ED ऑफिस में पूर्व CM हेमंत सोरेन को प्रताड़ित करने और अमानवीय व्यवहार के खिलाफ अनशन करेंगे।

पार्टी केंद्रीय समिति की ओर से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक रांची के मोरहाबादी (Morabadi) मैदान स्थित बापू वाटिका के समक्ष एक दिन की भूख हड़ताल होगी। यह बात रांची जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम ने बताई।

कहा कि केंद्र की BJP सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर लगातार Hemant Soren को प्रताड़ित किया जा रहा है। राज्य की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।