CISF में सिपाही भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 12वीं पास को भी मिलेगी शानदार सैलरी

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास शानदार नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है। दरअसल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने सिपाही भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है।

Digital Desk

CISF Constable Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास शानदार नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है। दरअसल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने सिपाही भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1000 से अधिक पदों पर बहाली होगी। 12वीं पास और फिजिकली फिट अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों आधिकारिक Website cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त से शुरू हो चुकी है वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है।

आरक्षित वर्ग के लिए 466 पद आरक्षित

सुरक्षा बल की इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सीआईएसएफ द्वारा Constable के कुल 1130 पदों को भरा जाएगा। इनमें अनारक्षित वर्ग के लिए 466 पद रखे गए हैं। वहीं, ओबीसी कैंडिडेट के लिए 236 पद आरक्षित हैं।

EwS कैटगरी के कैंडिडेट्स के 114 पद फिक्स किए गए हैं। अनुसूचित जाति के 153 और अनुसूचित जनजाति के 161 पद आरक्षित किए गए हैं।

आयु सीमा

आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तक ही होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और SC व एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है। शैक्षिक योग्यता के अलावा उम्मीदवारों के लिए शारीरिक योग्यता भी निर्धारित की गई है। पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 170 सेमी होना अनिवार्य है। वहींं सीना 80 सेमी और फुलने के बाद 85 सेमी होना चाहिए।

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए सबसे पहले सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं और होमपेज पर दिए गए लाॅग-इन टैब पर क्लिक करें। अब ‘CISF Constable Recruitment 2024’ लिंक पर क्लिक करें। डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सब्मिट करें। आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और Printout ले लें।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क 100 रुपये है। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और भूतपूर्व सैनिक (ESM) के उम्मीदवार जो आरक्षण के लिए पात्र हैं, उन्हें शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग के माध्यम से, डेबिट या क्रेडिट कार्ड और UPI का उपयोग करके या SBI चालान बनाकर SBI शाखाओं में नकद के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

वेतन

कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम आयोजित किया जाएगा। इस पद पर सैलरी पे लेवल- 3 के अनुसार दी जाएगी। यानी कि कैंडिडेट को 21,700 से 69,100 रुपये तक सैलरी मिल सकती है।