करियरझारखंड

झारखंड में मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, जाने क्या है नई तारीख

रांची: झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JMLCCE) को आयोजित करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।

इस परीक्षा के लिए अब अभ्यर्थी 30 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं और इसकी आखिरी तिथि 30 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है।

हालांकि पहले इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 11 सितंबर से ही आवेदन लेने शुरू किया जाना था। लेकिन अब इसे बढ़ाते हुए अभ्यर्थियों को राहत दी गई है।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अधिसूचना कर दी है जारी

नई तिथि की घोषणा करते हुए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JPSC) ने तारीख बढ़ाने की अधिसूचना जारी कर दी है।

ऑनलाइन आवेदन भरनेवाले अभ्यर्थी एक नवंबर तक परीक्षा शुल्क (Examination Fee) का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।

तीन नवंबर तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाला जा सकेगा। वहीं अभ्यर्थी पांच से आठ नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन (Online Application) में किसी प्रकार का संशोधन कर सकेंगे। अन्य सभी शर्तें व प्रक्रिया 18 अगस्त को जारी विज्ञापन के आधार पर होगी।

इस परीक्षा के माध्यम से फिलहाल उद्योग विभाग (Industry Department) में कीटपालक, कुशल शिल्पी और अन्य समकक्ष श्रेणी के कुल 455 पदों पर नियुक्ति होगी। हालांकि, बाद में अन्य विभागों से रिक्तियां आने के बाद इसमें जोड़ा जा सकता है।

श्रेणी के अनुसार पदों की संख्या इस प्रकार है

श्रेणी-कीटपालक एवं समकक्ष – कुशल शिल्पी एवं समकक्ष

अनारक्षित – 106 – 76

एसटी – 68 – 48

एससी – 27 – 19

अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 23 – 15

पिछड़ा वर्ग – 16 – 11

आर्थिक रूप से पिछड़े – 28 – 18

कुल – 268 – 187

इन योग्यताओं को करना होगा पूरा

न्यूनतम मैट्रिक/10वीं पास एवं अतिरिक्त झारखंड रेशम तकनीकी विकास संस्थान, चाईबासा से एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स (सेरिकल्चर/सिल्क/ विविंग/ सिल्क डाईंग-प्रिंटिंग) अथवा दो वर्षीय (10 प्लस 2) इंटर व्यावसायिक कोर्स (सेरिकल्चर/टेक्सटाइल्स) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

कुशल शिल्पी एवं समकक्ष पद के लिए : कम से कम मैट्रिक/10वीं पास एवं हस्तशिल्प में एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स एवं हस्तशिल्प क्षेत्र में दो वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य।

परीक्षा के लिए आयु (Age) सीमा भी निर्धारित की गई है। इसमें आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तक रखी गई है। आरक्षित वर्गों को नियम के मुताबिक छूट मिलेगी।

चयन की प्रक्रिया इस प्रकार है

चयन लिखित परीक्षा (Written exam) से होगा। प्रश्न मल्टीपल चॉइस बेस्ड (Multiple Choice Based) होंगे। तीन पेपर होंगे। पेपर वन में लेंग्वेज नॉलेज (Language Knowledge) चेक की जाएगी।

पेपर 2 में रीजनल कल्चर (Regional Culture) और पेपर 3 में जनरल नॉलेज (General Knowledge) चेक होगी। इसके अलावा परीक्षा शुल्क 100 रुपये है। परीक्षा शुल्क में छूट झारखण्ड राज्य के SC and ST वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये रखा गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker