झारखंड

JSSU के विद्यार्थी नियोजन नीति के खिलाफ आज निकालेंगे मशाल जुलूस, कल झारखंड बंद का आह्वान

रांची: झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन (JSSU) के विद्यार्थियों (Students) ने 17 अप्रैल से 60:40 फार्मूले (60:40 Formulas) की नियोजन नीति के खिलाफ अपना तीन दिवसीय आंदोलन शुरू किया है।

इसके तहत मंगलवार यानी 18 अप्रैल को हुए जिला मुख्यालयों (District Headquarters) पर मशाल जुलूस निकालेंगे।

कल CM हाउस का घेराव करते लाठीचार्ज में कई छात्र हुए थे घायल

बता दें कि राज्य भर से आए छात्रों ने सोमवार CM आवास का घेराव किया। मंगलवार को मशाल जुलूस के बाद बुधवार को छात्रों ने झारखंड (Jharkhand) बंद का आह्रवान किया है।

आंदोलन के पहले दिन पुलिस ने छात्रों पर लाठी भी बरसाई और गिरफ्तार (Arrest) भी किया। मोरहाबादी में इकठ्ठा हुए छात्रों को पहले तो सिटी एसपी ने वहीं रहकर प्रदर्शन करने को कहा, लेकिन छात्र प्रदर्शन करते हुए बैरिकेडिंग तक पहुंच गए।

पुलिस ने रोड खाली करवाने के लिए छात्रों को जबरन हिरासत में लेना शुरू किया। दो बसों में 41 छात्रों को भरकर पुलिस ने अन्य छात्रों को खदेड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने लाठी चलाई और उसमें कई छात्र घायल हो गए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker