झारखंड

लाखों का अवैध स्टोन जब्त, दो गिरफ्तार

Two People Arrested in Giridih : गिरिडीह DFO Manish Tiwari ने जिले के गांवा थाना इलाके के चरही गांव में Amrit Rai के घर छापेमारी कर भारी मात्रा मेंबेरिल पत्थर का स्टोक जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जब्त पत्थरों की बाजार कीमत करीब दस लाख है। बताया गया कि बेरिल स्टोन का इस्तेमाल सोने और चांदी के जेवरात -अंतरिक्ष में परमाणु रियेक्टरों में होता है।

DFO ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर बुधवार की रात कार्रवाई की गई। इस दौरान DFO के निर्देश पर Suraj Singh और जॉली पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बताते चलें कि जिले के तिसरी और गांवा इलाके में एक प्रमार के रत्नों मे शुमार बेरिल पत्थर की खदान है और बड़े पैमाने पर इसका अवैध कारोबार भी होता रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker