झारखंड

कोडरमा में धनी फाइनेंस लिमिटेड से लोन दिलाने के नाम पर ठगी, 9 गिरफ्तार

Koderma Loan Fraud: लोन दिलाने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर उनसे पैसों की ठगी के मामले का उद्भेदन करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।

इनके पास से 22 मोबाइल फोन, ATM कार्ड, 32 सिम कार्ड, QR Code स्कैनर एवं नकदी एक लाख 20 हजार रुपये बरामद किए गए।

कैसे हुई गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराधियों का एक गिरोह कोडरमा थाना (Koderma Police Station) क्षेत्र अंतर्गत दूधी माटी में सक्रिय होकर Dhani Finance Limited से लोन दिलाने के नाम पर लोगों को झांसे में लेता है और पैसों की ठगी की घटनाओं का अंजाम देता है।

इस मामले के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने छापेमारी (Raid) करते हुए नौ अभियुक्तों के गिरफ्तार किया। इस संबंध में कोडरमा थाना में कांड संख्या 18/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार अभियुक्तों में कमलेश कुमार पासवान (28 वर्ष, बउरी, जिला नवादा), अजीत पासवान (33 वर्ष, कतरीसराय, जिला नालंदा), अनिल पासवान (37 वर्ष, कतरीसराय, जिला नालंदा), पप्पू पासवान (35 वर्ष, कतरीसराय, जिला नालंदा), भरत कुमार (25 वर्ष, पीपरापुर, जिला नालंदा), मुरली (26 वर्ष, ग्राम बेंगलुरु, जिला मैसूर), बसंत (27 वर्ष, ग्राम बेंगलोर, जिला मैसूर), के ज्वाइस (25 वर्ष, बैंगलोर, मैसूर), गुरु किरण (22 वर्ष, बेंगलोर, मैसूर) शामिल हैं।

छापेमारी दल में SDPO प्रवीण पुष्कर के अलावा Koderma थाना प्रभारी द्वारिका राम, पुअनि कुंदन कुमार, ऋषिकेश कुमार सिंहा, लव कुमार और सशस्त्र बल एवं पैंथर जवान शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker