झारखंड

महिला के हाथ से बैग छीनकर भाग निकले बाइक सवार बदमाश, ₹50000…

समाहरणालय के समीप सोमवार को कोडरमा थाना (Koderma Police Station) क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र सुंदर नगर भैया जी तालाब के समीप सुरेंद्र डोम की पत्नी जो 50 हजार बैंक से निकाल कर अपने घर लौट रही थी, उससे अज्ञात बाइक सवार बदमाश महिला के हाथ से थैला छीन कर भाग निकले।

Koderma Loot: समाहरणालय के समीप सोमवार को कोडरमा थाना (Koderma Police Station) क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र सुंदर नगर भैया जी तालाब के समीप सुरेंद्र डोम की पत्नी जो 50 हजार बैंक से निकाल कर अपने घर लौट रही थी, उससे अज्ञात बाइक सवार बदमाश महिला के हाथ से थैला छीन कर भाग निकले।

महिला के अनुसार State bank से पैसे निकाल कर अपने पति के साथ घर आ रही थी, जिसमें महीने भर का वेतन था। बाइक सवार दो लोग अचानक आए और हाथ से थैला छीनकर फरार हो गए।

बाइक सवार Koderma थाना की तरफ फरार हो गए। बहरहाल, पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन में जुटी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker