झारखंड

कोडरमा में Corona जिला कंट्रोल रूम का पुनर्गठन, मोबाइल नंबर जारी

कोडरमा: कोडरमा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कोविड-19 जिला कंट्रोल रूम का पुनर्गठन किया गया है।

कोविड-19 का गतिविधि पर नियंत्रण रखने, वैक्सीनेशन में अपेक्षित प्रगति लाने, संक्रमण का प्रसार रोकने, विधि व्यवस्था संधारण, आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति, 100, 108 की सेवाएं निर्बाधित रुप से उपलब्धता आदि के लिए कोविड-19 जिला कंट्रोल रूम का पुनर्गठन किया गया है।

साथ ही कोविड-19 जिला कंट्रोल रूम के लिए पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम को वरीय पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा को नोडल पदाधिकारी तथा जिला सर्विलांस पदाधिकारी सह आईडीएसपी डॉ मनोज एवं शिव कुमार मल्लिक एडीपीओ को सहायक नोडल पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।

इस संबंध में मंगलवार को उपायुक्त आदित्य रंजन ने वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों के कार्यों का सतत अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे।

होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों तथा कोविड संबंधित अन्य जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9508287049 जिला का हेल्पलाइन नबंर के रूप में रहेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker