टेक्नोलॉजी

इंडियन मार्केट में आ गया Lava के इस 5G स्मार्टफोन का प्रीमियम प्रोडक्ट, जानिए…

अगर आप 5G Smart Fone खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए मार्केट में आ चुका है यह नया स्मार्टफोन। Lava ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Lava Blaze Curve 5G को लॉन्च कर दिया है।

Lava Blaze Curve 5G: अगर आप 5G Smartphone खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए मार्केट में आ चुका है यह नया स्मार्टफोन। Lava ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Lava Blaze Curve 5G को लॉन्च कर दिया है।

इंडियन मार्केट में आ गया Lava के इस 5G स्मार्टफोन का प्रीमियम प्रोडक्ट, जानिए… lava-blaze-curve-5g-launched-its-new-smartphone-lava-in-india

Lava Blaze Curve 5G Blaze Series के तहत कंपनी का सबसे Premium Product है। इस डिवाइस की सबसे खास बात ये है कि इसमें कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इस प्राइस सेगमेंट में कर्व्ड डिस्प्ले कम ही देखने को मिलता है। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में सारी डिटेल।

कल से शुरू होगी इस स्मार्टफोन की सेलिंग

इंडियन मार्केट में आ गया Lava के इस 5G स्मार्टफोन का प्रीमियम प्रोडक्ट, जानिए… lava-blaze-curve-5g-launched-its-new-smartphone-lava-in-india

Lava Blaze Curve 5G को 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री 11 मार्च से शुरू होगी।

ग्राहक इसे अमेजन से खरीद सकते हैं। साथ ही ग्राहक इसे लावा स्टोर और पार्टनर रिटेल आउटलेट्स से भी खरीद पाएंगे। इसे आयरन ग्लास और विरिडियन ग्लास कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Android 13 पर चलता है यह स्मार्टफोन

इंडियन मार्केट में आ गया Lava के इस 5G स्मार्टफोन का प्रीमियम प्रोडक्ट, जानिए… lava-blaze-curve-5g-launched-its-new-smartphone-lava-in-india

डुअल-सिम (nano) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन Android 13 पर चलता है और इसमें Android 14 का भी अपग्रेड मिलेगा। साथ ही 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलेंगे।

इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 Pixel) 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में HDR, HDR10, HDR10+ और Widevine L1 का भी सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए डिस्प्ले में पंच होल कटआउट भी दिया गया है।

MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर

इंडियन मार्केट में आ गया Lava के इस 5G स्मार्टफोन का प्रीमियम प्रोडक्ट, जानिए… lava-blaze-curve-5g-launched-its-new-smartphone-lava-in-india

लावा के इस नए फोन में 8GB LPDDR5 तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है।

इसमें वर्चुअल RAM फीचर भी दिया गया है, जिससे RAM को 16GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है।

साथ ही यहां 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP Macro Camera दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है। फोन की इंटरनल मेमोरी 256GB तक है।

स्टीरियो स्पीकर्स की फैसिलिटी

कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां 5G, 4G, ब्लूटूथ 5.2, FM रेडियो, Wi-Fi 802।.11a/b/g/n/ac/ax, OTG, एक 3.5mm ऑडियो जैक और एक USB Type-C पोर्ट का सपोट दिया गया है। इस फोन में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ Stereo Speakers भी दिए गए हैं।

सिक्योरिटी के लिए यहां फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। Lava Blaze Curve 5G की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

जानें कीमत

Lava Blaze Curve 5G की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है। इसका टॉप वेरिएंट 18,999 रुपये का है। अगर आप क्लीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस और प्रीमियम लुक वाला फोन चाहते हैं, तो Lava Blaze Curve बेहतर ऑप्शन है। इसमें आपको Curved Display, Fast charging और बेहतर कैमरा कॉन्फिग्रेशन मिलता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker