भारत

बाबा रामदेव से सीखें योग पेट्रोल के दाम 90 नहीं 06 रुपए दिखेंगे, बढ़ती कीमतों पर थरूर ने कसा तंज

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी है। इस मुद्दे पर सरकार बचाव की मुद्रा में है, तो विपक्ष लगातार हमले कर रहा है।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर योग गुरू बाबा रामदेव के जरिए सरकार पर हमला बोला है।

ट्विटर पर थरूर ने एक तस्वीर शेयर कर लिखा-अगर आपने बाबा रामदेव से योग की शिक्षा ली, तो आप भी पेट्रोल की कीमत 06 रुपए लीटर देख सकते हैं।

थरूर ने लिखा छूने लगा है आसमान मोल तेल का, अपनी समझ से बाहर है ये झोल तेल का। बता दें कि पिछले नौ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। दरअसल, भारत में पेट्रोल-डीजल का खुदरा भाव वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के भाव से जुड़ा हुआ है।

इसका मतलब है कि अगर वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का भाव कम होता है तो भारत में पेट्रोल-डीजल सस्ता होगा।

दिल्ली में पेट्रोल 89.54 रुपए और डीजल 79.95 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 96.00 रुपए और डीजल 86.98 रुपए, कोलकाता में पेट्रोल 90.78 रुपए और डीजल 83.54 रुपए, चेन्नई में पेट्रोल 91.68 रुपए और डीजल 85.01 रुपए, बेंगलुरु में पेट्रोल 92.54 रुपए और डीजल 84.75 रुपए, भोपाल में पेट्रोल 97.52 रुपए और डीजल 88.15 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा में पेट्रोल 88.13 रुपए और डीजल 80.38 रुपए, चंडीगढ़ में पेट्रोल 86.17 रुपए और डीजल 79.65 रुपए, पटना में पेट्रोल 91.91 रुपए और डीजल 85.18 रुपए और लखनऊ में पेट्रोल 88.06 रुपए और डीजल 80.33 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker