झारखंड

झारखंड में वामदलों का 10 दिसंबर को राज्यव्यापी चक्का जाम

न्यूज़ अरोमा रांची: झारखण्ड के वाम व धर्मनिरपेक्ष दल सामाजिक और जनसंगठनों के साथ मिलकर देश मे जारी किसान आंदोलन के समर्थन मे व्यापक आंदोलन करेंगे।

इसका निर्णय बुधवार को भाकपा कार्यालय में आयोजित वाम और धर्मनिरपेक्ष पार्टियों और सामाजिक व जन संगठनों की संयुक्त बैठक मे लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता माकपा के सचिवमंडल सदस्य प्रकाश विप्लव ने की।

बैठक मे किसानों के आंदोलन के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए 5 दिसंबर को प्रखंडों पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन देने, राज्य के ग्रामीण हाटों मे सभा करने, 9 दिसंबर को हर स्तर पर मशाल जुलूस और 10 दिसंबर को राज्य व्यापी चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया।

इसकी घोषणा संयुक्त प्रेस वार्ता में भाजपा के राज्य सचिव व पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने की।

बैठक मे प्रदेश कॉंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, राजेश यादव,भाकपा (माले) के जनार्दन प्रसाद,भुवनेश्वर केवट, मासस के मिथिलेश सिंह, सीपीआई के महेंद्र पाठक, अजय सिंह,आफताब आलम खान, आदिवासी मंच के प्रफुल्ल लिंडा, अंतु तिर्की और अब्दुल अजहर कासमी सहित अन्य शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker