भारत

दिल्ली के उपराज्यपाल ने की सरकार के शिक्षा पर काम की तारीफ

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के शिक्षा क्षेत्र में सुधार पर ध्यान देने के कारण छात्र अब पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) के पहले दिन उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) ने सदन में अपने संबोधन में कहा कि आप सरकार राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षा और स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार कर रही है।

दिल्ली के उपराज्यपाल ने की सरकार के शिक्षा पर काम की तारीफ Lieutenant Governor of Delhi praised the government's work on education

मौजूदा अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा

दिल्ली LG ने कहा, “पुराने अस्पतालों की अवसंरचना में सुधार किया जा रहा है और नए अस्पतालों के निर्माण से मरीजों के लिए 16 हजार से अधिक अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था होगी जबकि मौजूदा अस्पतालों को अपग्रेड (Upgrade) किया जा रहा है।”

वहीं, सदन में उपराज्यपाल सक्सेना (Lieutenant Governor Saxena) के संबोधन के दौरान हंगामा भी देखने को मिला।

सत्तारूढ़ AAP और विपक्षी दल BJP के विधायकों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की।

दिल्ली के उपराज्यपाल ने की सरकार के शिक्षा पर काम की तारीफ Lieutenant Governor of Delhi praised the government's work on education

इसके बाद उपराज्यपाल का संबोधन दोबारा शुरू

BJP विधायकों ने अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 (Delhi Excise Policy) के निर्माण और कार्यान्वयन में भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के इस्तीफे की मांग की।

वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायकों ने उपराज्यपाल का संबोधन शुरू होते ही BJP के खिलाफ नारे लगाए।

हंगामे के चलते विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल (Ram Niwas Goyal) ने मार्शलों को BJP के तीन विधायकों को सदन से बाहर ले जाने का आदेश दिया, जिसके बाद उपराज्यपाल का संबोधन दोबारा शुरू हुआ।

दिल्ली के उपराज्यपाल ने की सरकार के शिक्षा पर काम की तारीफ Lieutenant Governor of Delhi praised the government's work on education

कोर्ट की कार्यवाही से भाग रहे

आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को एक Video जारी कर दिल्ली के LG Vinay Kumar Saxena पर आरोप लगाया।

आप सांसद संजय सिंह ने Press Conference कर आरोप लगाया कि साल 2002 का यह वीडियो साबरती आश्रम में महिला सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर पर हिंसक हमले से संबंधित है।

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि इस मामले में दर्ज FIR में VK Saxena आरोपी नंबर- 4 हैं।

उनको पता है कि इसमें उन्हें सजा हो जाएगी इसलिए वो कोर्ट की कार्यवाही से भाग रहे हैं। पार्टी ने प्रधानमंत्री से LG विनय सक्सेना को पद से हटाने की मांग की है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker