Uncategorized

Database Administrator की बढ़ रही मांग

डाटा को लगातार अपडेट करते रहना है

लाइफस्टाइल डेस्क: सूचना तकनीक के इस युग में किसी भी कंपनी के लिए उनका डाटा सबसे अहम होता है।

इन डाटा को सुरक्षित और अपडेट करने के लिए डाटाबेस ऐडमिनिस्ट्रेटर की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है।

इसमें कंपनी की छोटी-छोटी गतिविधियों का ब्योरा रखना और उस ब्योरे से संबंधित डाटा को लगातार अपडेट करते रहना है।

डाटाबेस ऐडमिनिस्ट्रेटर द्वारा अपडेट किए जाने वाले डाटा पर ही किसी भी संस्था के महत्वपूर्ण निर्णय निर्भर करते हैं।

देखा जाए, तो इनका काम बेहद महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ चुनौतिपूर्ण भी होता है, क्योंकि उन्हें अपने डाटा को लगातार अपडेट करना होता है।

वे इस तरह का काम कंपनी की बेहतरी के लिए करते हैं और इसके लिए उन्हें बाजार की प्रत्येक गतिविधियों की भी जानकारी होनी चाहिये।

डाटाबेस कुल मिलाकर एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें जानकारियों को स्टोर किया जाता है। क्या आपको डाटा मेंटेन करना अच्छा लगता है?

अगर हां, तो आप इसे करियर के रूप में चुन सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको कम्प्यूटर लैंग्वेज की जानकारी होनी चाहिए।

वैसे, ऑरेकल सर्टिफाइड असोसिएट (ओसीए) सर्टिफिकेशन के साथ इस क्षेत्र में नये लोगों को भी आसानी से प्रवेश मिल जाता है।

शुरुआती दौर में इन्हें लगभग 2-4 लाख रुपये सालाना मिल जाते हैं। दरअसल, 10 से 15 डेवलॅपर्स पर एक डेवलॅपमेंट डाटाबेस ऐडमिनिस्ट्रेटर की आवश्यकता होती है।

आज जिस तरह से ज्योग्रफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी आदि जैसे क्षेत्रों का विकास हो रहा है, उससे इस क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है।

इसके साथ ही आपके पास कई और विकल्प भी हैं, जिन पर भी गौर किया जा सकता है। इसके अलावा, आप डाटाबेस एनालिस्ट के रूप में भी कार्य कर सकते है।

जरुरी योग्यताएं

ऑरेकल पीएल की जानकारी होना आवश्यक है।पीएल-एसक्यूएल स्टोर्ड प्रोसिड्योर, ट्रीगर्स आदि को डेवलॅप करने की जानकारी।

डाइनेमिक एसक्यूएल और जिन्हें असाधारण परिस्थितियों को संभालना अच्छी तरह आता हो।
अच्छी कम्युनिकेशन और मैनेजमेंट स्किल।

यदि आपके पास ये योग्यताएं हैं, तो आप एक अच्छे डाटाबेस ऐडमिनिस्ट्रेटर बन सकते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker