झारखंड

लोहरदगा SP ने युवाओं से की सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचने की अपील

सा कोई भी मैसेज, ऑडियो-वीडियो व्हाट्सअप ग्रुप, फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य कोई सोशल मीडिया एप के माध्यम से प्रसारित न करें, जिससे किसी की भावना को किसी तरह की ठेस पहुंचे

लोहरदगा : SP आर रामकुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक नया नगर भवन में आयोजित की गई।

बैठक में SP  ने कहा कि सोशल मीडिया (social media) के दुरुपयोग से युवाओं को बचना चाहिए। ऐसा कोई भी मैसेज, ऑडियो-वीडियो व्हाट्सअप ग्रुप, फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य कोई सोशल मीडिया एप के माध्यम से प्रसारित न करें, जिससे किसी की भावना को किसी तरह की ठेस पहुंचे।

स्थानीय समस्या के निदान हेतु दी व्हाट्सअप ग्रुप बनाने की सलाह

SP ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि गांव स्तर और थाना स्तर पर एक व्हाट्सअप ग्रुप (whatsapp group) बना लें और अपने क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को उस ग्रुप में रखें।

थाना प्रभारी ग्राउंड लेवल पर जाएं, थाना अंतर्गत संवेदनशील स्थलों में सीसीटीवी लगवाना सुनिश्चित करें।

बैठक में सभी प्रखण्डों से आये जिला स्तरीय शांति समिति (level peace committee) के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से SP  को अवगत कराया। इस मौके पर बडी संख्या में लोग मौजूद थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker