झारखंड

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और सिंकदराबाद सहित कई ट्रेन में लंबी वेटिंग

रांची: होली (Holi) 8 मार्च को है। उसे लेकर बोकारो (Bokaro) आने वाली ट्रेनों में बर्थ की लंबी वेटिंग (Waiting) लग गई है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और सिंकदराबाद (Secunderabad) से आने वाली ट्रेनों में 1 मार्च से ही टिकट वेटिंग हो गया है।

चेन्नई (Chennai) से हर दिन बोकारो एलेप्पी एक्सप्रेस (Bokaro Alleppey Express) और दिल्ली से हर दिन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (Purushottam Express) आती है।

जबकि मुंबई से होली के दौरान एक फेरा ही लोक मान्य तिलक हटिया एक्सप्रेस और सिंकदराबाद से दरभंगा के बीच बोकारो होकर चलेगी।

ऐसे में इन दोनों ट्रेनों से बोकारो के काफी लोग जो दूसरे प्रदेशों में रहते है। वे होली में लौटते है। वहीं होली के दौरान बोकारो से बिहार जाने वाले लोगों के लिए मौर्या एक्सप्रेस (Maurya Express) में 4 से 6 मार्च तक आरएसी टिकट हो गया है।

पूरी नई दिल्ली पुरुषोतम एक्सप्रेस में 2 मार्च से 7 मार्च तक लंबी वेटिंग है। जबकि होली के दौरान दो बार राउरकेला से जयनगर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन (Express Train) में 4 मार्च को टिकट वेटिंग हो गई।

इस बीच होली में पटना जाने वहीं हर दिन सुबह और रात में पटना जाने वाली हटिया पटना एक्सप्रेस, पाटलीपुत्रा, वनांचल एक्सप्रेस, पटना जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस (Janshatabdi Express) में बर्थ खाली पड़े हुए है।

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और सिंकदराबाद सहित कई ट्रेन में लंबी वेटिंग Long waiting in many trains including Delhi, Mumbai, Chennai and Secunderabad

2 मार्च से 7 मार्च तक ट्रेन में टिकट की स्थिति

हटिया गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास में 1 से 3 मार्च तक सीट खाली है। जबकि 4 से 6 मार्च तक आरएसी।

राउरकेला जयनगर एक्सप्रेस में 2 मार्च को स्लीपर क्लास में सीट खाली है, जबकि 4 मार्च को वेटिंग।

दिल्ली जाने वाली पूरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में 2 मार्च से 7 मार्च तक वेटिंग।

दिल्ली से आने वाली नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास में 2 मार्च से 7 मार्च तक 150 से 214 वेटिंग।

सिंकदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस में 4 मार्च को स्लीपर क्लास में 349 वेटिंग।

मुंबई से हटिया लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में 3 मार्च को 259 वेटिंग।

एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस में 2 मार्च से 6 मार्च तक 191 से 61 तक वेटिंंग।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker