बिहार

सात समुंदर पार आया प्यार! ऑस्ट्रेलिया की लिव बनी बिहार की बहू

Love Story: मुजफ्फरपुर के आलोक और ऑस्ट्रेलिया की लिव (Alok and Liv) की प्रेम कहानी  शादी के बंधन में तब्दील हो गई। पटना के होटल लाल इंटरनेशनल में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों ने सात फेरे लिए।
इस शादी में पताही रूप गांव से 100 से ज्यादा बाराती पहुंचे, वहीं लिव के परिवार की छह महिलाएं भी ऑस्ट्रेलिया से आई थीं। शादी के दौरान जब दुल्हन लिव ने “सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई” गाना गाया तो पूरा होटल झूम उठा।

पांच साल की मोहब्बत के बाद लिए सात फेरे

आलोक मुजफ्फरपुर के पताही रूप गांव के किसान रतन ठाकुर के बेटे हैं। वे शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहे और सैनिक स्कूल से पढ़ाई करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका चले गए।
वहीं उनकी मुलाकात ऑस्ट्रेलिया की लिव से हुई, और दोनों में प्यार हो गया। पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने पहले ऑस्ट्रेलिया में चर्च में शादी की और फिर अपने गांव-समाज के सामने हिंदू रीति-रिवाज (Hindu customs) से शादी करने के लिए भारत आए।

गांव से बारात लेकर पहुंचे 100 लोग

आलोक और लिव की शादी को लेकर उनके गांव में खासा उत्साह था। गांव से 100 से अधिक पुरुष-महिलाएं बाराती बनकर पटना पहुंचे।
शादी समारोह में राजा ठाकुर, आदित्य ठाकुर, शशांक ठाकुर, मुरारी ठाकुर समेत कई लोग मौजूद रहे। शादी के बाद सभी ने नवदंपती को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।

ऑस्ट्रेलिया में करेंगे नया जीवन शुरू

आलोक और लिव दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) हैं और शादी के तुरंत बाद वे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए। इस अनोखी शादी ने दो संस्कृतियों को जोड़ दिया और गांव वालों के लिए भी गर्व का मौका बना।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker