विदेश

मालदीव के मेयर चुनाव में इंडिया सपोर्टर लीडर ने मारी बाजी, प्रेसिडेंट मुइज्जू… 

Maldives President Mohammad Moizzu : पिछले चंद दिनों में मालदीव और भारत के बीच तनाव जारी है। भारत से उलझने के कारण मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की अपने ही देश में खूब किरकिरी हो रही है। इस बीच, राजधानी माले में हुए मेयर के चुनावों में मुइज्जू की पार्टी को हार मिली है।

बता दें, भारत के खिलाफ टिप्पणी करने के कारण मुइज्जू ने अपने तीन मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया था।

भारत समर्थक पार्टी की जीत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) ने माले के मेयर चुनावों में जीत हासिल की है। एमडीपी उम्मीदवार आदम अजीम को माले का नया मेयर नियुक्त किया है।

खास बात यह है कि अजीम से पहले तक मुइज्जू ही माले के मेयर थे। मुइज्जू ने पिछले साल ही राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए पद से इस्तीफा दे दिया था।

बता दें, एमडीपी का नेतृत्व पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह कर रहे हैं, जो भारत समर्थक माने जाते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker