भारतमनोरंजन

बांग्ला गायिका निर्मला मिश्रा के निधन पर ममता बनर्जी ने जताया शोक

कोलकाता: कई दशकों तक अपनी आवाज के जादू से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली नामचीन बांग्ला गायिका निर्मला मिश्रा (Nirmala Mishra) के निधन पर मुख्यमंत्री Mamata Banerjee ने शोक व्यक्त किया है।

रविवार को मुख्यमंत्री बनर्जी ने अपने शोक संदेश में लिखा, “निर्मला मिश्रा के Death से मुझे गहरा दुख हुआ है।

उन्होंने लिखा, पश्चिम बंगाल सरकार (Government of West Bengal) ने उन्हें 2012 में ‘संगीत सम्मान’ और 2013 में ‘संगीत महासम्मन’ और ‘बंगविभूषण’ से सम्मानित किया।

मेरे लंबे समय से निर्मला मिश्रा के साथ घनिष्ठ संबंध थे। उनका निधन संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। निर्मला मिश्रा के परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।”

मेला समिति की कार्यकारी समिति के सदस्य थीं

उल्लेखनीय है कि बांग्ला गायिका Nirmala Mishra का शनिवार रात 12:05 पर दक्षिणी कोलकाता के चेतला इलाके में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया।

वह 81वर्ष की थीं। उन्होंने दशकों तक अपनी आवाज के जादू से दर्शकों को मंत्रमुग्ध (Mesmerized) कर रखा था। ‘ऐ बांग्लार माटी ते’, ‘एमन एक्टि झिनुक खुजे पेलम ना’, ‘ओ तोता पाखी रे’ जैसे उनके गाए कई सदाबहार गीत आज भी श्रोताओं की स्मृति में हैं।

वह West Bengal राज्य संगीत अकादमी की सलाहकार परिषद और बांग्ला संगीत मेला समिति की कार्यकारी समिति के सदस्य थीं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker