भारत

देवेंद्र फडणवीस के घर के बाहर बम रखे जाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

मुंबई: उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) देवेंद्र फडणवीस के नागपुर स्थित घर के सामने बम रखे जाने की धमकी देने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

इस धमकी को देखते हुए देवेंद्र फडणवीस के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

घर के पास के इलाके का मुआयना

पुलिस के अनुसार सोमवार को आधी रात में अज्ञात व्यक्ति ने नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) को फोन कर देवेंद्र फडणवीस के घर के सामने बम रखने की धमकी दी थी।

इसके बाद उस व्यक्ति ने फोन काट दिया। इसके बाद फडणवीस के घर बम निरोधक टीम (Prevention Team) भेजी गई और पुलिस बल तैनात किया गया था।

पुलिस ने फडणवीस के घर के पास के इलाके का गहनता से मुआयना किया लेकिन कहीं कोई संदिग्ध वस्तु (Suspicious Item) नहीं मिली।

फोन करने वाले व्यक्ति को Arrest

पुलिस ने धमकी भरे काल को ट्रेस करना शुरू किया और इसी आधार पर फोन करने वाले व्यक्ति को Arrest कर लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि इलाके की बिजली चले जाने के बाद वह बेहद गुस्से में था।

इसी वजह से उसने फडणवीस के घर के सामने बम रखे जाने से संबंधित धमकी भरा फोन नागपुर पुलिस (Nagpur Police) कंट्रोल रूम में किया था। पुलिस इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker