झारखंड

मांडर विधानसभा उपचुनाव : दीपक प्रकाश ने कहा- वंशवाद को उखाड़ फेंकेगी जनता

पूर्व विधायक अपने घर भरने में यहां की जनता को ही भूल गए थे

रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश (Deepak Prakaash) ने कहा कि मांडर की जनता इस बार विधानसभा उपचुनाव में वंशवाद को उखाड़ फेंकेगी।

दीपक प्रकाश सोमवार को मांडर विधानसभा उपचुनाव  प्रचार में मांडर विधानसभा के रानीखटंगा पंचायत, ईटकी पूर्वी एवं पश्चिमी में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि जब मांडर उपचुनाव की घोषणा हुई तो लोगों ने सोचा कि शायद अब कहीं कांग्रेस यहां के किसी सामाजिक कार्यकर्ता या मतदाता को चुनाव लड़ायेगी पर दुर्भाग्य देखिये की यहां के पूर्व विधायक जिन्होंने मांडर की जनता को शर्मसार करने का काम किया है।

अब कांग्रेस से अपनी बेटी को टिकट दिलाकर फिर से अपने लिये धन उपार्जन कराने की योजना में जुटे गये हैं। उन्होंने कहा कि मांडर की जनता ने उन्हें जनकल्याणकारी कार्यों के लिये चुनकर लाई थी।

राज्य सरकार से पेट्रोल पंप दिलाने का काम करेंगे

पर यहां के पूर्व विधायक अपने घर भरने में यहां की जनता को ही भूल गए थे। लोकतंत्र (Democracy) में जनता मालिक होती है और मांडर उपचुनाव में यहाँ से जनता वंशवाद की जड़ें उखाड़ने का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि बंधु तिर्की जो स्वयं को आदिवासियों का हितैषी कहते हैं। उनके लिए रातु की रुपा तिर्की की घटना याद दिलाना चाहता हूं जो मांडर उपचुनाव के लिए प्रासंगिक है।

उन्होंने कहा कि उस समय भाजपा का एक एक कार्यकर्ता रुपा तिर्की को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहा था तो यहां के पूर्व विधायक उसके घर जाकर उसकी मौत का सौदा कर रहे थे और प्रलोभन दे रहे थे कि आप मुंह चुप रखिये।

हम आपके परिवार को राज्य सरकार से पेट्रोल पंप दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज (Tribal Society) के कल्याण के लिए भाजपा ही संकल्पित रही है।

उन्होंने उपस्थित जनता से इस चुनाव में वंशवाद एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ एवं मांडर के विकास के लिए भाजपा (BJP) को मत देकर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की।

कार्यक्रम में विशेष रूप से पार्टी की उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर , विधायक राज सिन्हा, शशिभूषण भगत सहित स्थानीय कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker