झारखंड

यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट

दक्षिण पूर्व रेलवे में आद्रा-खड़गपुर रेलखंड के पियारडोबा स्टेशन पर हो रहे यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।

Route Diverted of Many Trains : दक्षिण पूर्व रेलवे में आद्रा-खड़गपुर रेलखंड के पियारडोबा स्टेशन पर हो रहे यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों का आंशिक सपामन भी किया गया है।

ट्रेन नंबर 18628 रांची-हावड़ा Express , बोकारो-चंद्रपुरा-महुदा-भोजूडीह-आद्रा-बांकुड़ा की बजाय कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटा-खड़गपुर होकर 28 और 29 अप्रैल व ट्रेन नंबर 18627 हावड़ा-रांची Express वापसी में खड़गपुर-टाटा-चांडिल- पुरुलिया-कोटशिला होकर चलेगी।

वहीं दूसरी ओर गोमो-खड़गपुर एक्सप्रेस (Gomoh-Kharagpur Express) बांकुड़ा तक ही चलेगी। फिर वहीं से वापस गोमो आ जाएगी।

ट्रेन नंबर 18024 गोमो-खड़गपुर Express 24, 26, 27, 28, 29 अप्रैल और ट्रेन नंबर 18023 खड़गपुर-गोमो Express , बांकुड़ा से ही पांच दिन वापस गोमो के लिए चलेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker