ऑटो

मारुति सुज़ुकी भारत में लॉन्च किया Fronx Crossover, जानिए कीमत और फीचर्स

Maruti Suzuki Fronx Crossover : मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने आखिरकार भारत में अपनी Fronx Crossover Launch  कर दिया है। फ्रोंक्स को 7.46 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।

बेलिनो के प्लेटफॉर्म पर बनाई गई फ्रॉन्‍क्स को एक कूपे SUV का रूप दिया गया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग Auto Expo  2023 में शोकेस करने के बाद से ही शुरू कर दी थी।

ये कार कंपनी के नेक्सा शोरूम (Nexa Showroom) से सेल की जा रही है। इसे 11 हजार रुपये देकर आसानी से बुक करवाया जा सकता है।

मारुति सुज़ुकी भारत में लॉन्च किया Fronx Crossover, जानिए कीमत और फीचर्स-Maruti Suzuki Fronx Crossover launched in India, know the price and features

कई अलग-अलग कलर में किया गया है पेश

फ्रॉन्‍क्स का टॉप वेरिएंट (Top Variant Of Franks) करीब 13.13 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उतारा गया है। इसमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जीटा और अल्फा ट्रिम्स को ऑफर किया जा रहा है।

वहीं इसमें Colors की बात की जाए तो आर्कटिक वाइट, अर्थन ब्रान, स्पलेंडिड सिल्वर, ऑपुडेंट रेड, गैंडर ग्रे, ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ अर्थन ब्राउन, AC ही डुअल टोन स्कीम में ऑपुलंट रेड और स्‍प्लेंडिड सिल्वर ऑफर (Opulent Red and Splendid Silver Offers) किया गया है।

मारुति सुज़ुकी भारत में लॉन्च किया Fronx Crossover, जानिए कीमत और फीचर्स-Maruti Suzuki Fronx Crossover launched in India, know the price and features

मिलते है दो इंजन ऑप्‍शन

कंपनी ने कार को दो इंजन ऑप्‍शन (Engine Options) के साथ पेश किया है। इसमें पहला 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है। इससे 89 BHP की पावर जनरेट होती है।

ये इंजन 5 स्‍पीड मैनुअल और AMT ऑप्‍शन में अवेलेबल है। वहीं दूसरा 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है, ये इंजन 99 BHP की पावर जनरेट करता है। ये भी 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स (Automatic Gear Box) के साथ अवेलेबल है।

मारुति सुज़ुकी भारत में लॉन्च किया Fronx Crossover, जानिए कीमत और फीचर्स-Maruti Suzuki Fronx Crossover launched in India, know the price and features

1.2 लीटर K सीरीज इंजन

Sigma MT  746500 रुपये
Delta MT  832500 रुपये
Delta AGS 887500 रुपये
Delta Plus MT  827500 रुपये
Delta Plus AGS 927500 रुपये

1.0 K सीरीज इंजन

Delta Plus MT 927500 रुपये
Zeta MT  1055500 रुपये
Zeta AT  1205500 रुपये
Alpha MT 1147500 रुपये
Alpha AT  1297500 रुपये
Alpha Dual Tone MT 1163500 रुपये
Alfa Dual Tone AT  1313500 रुपये

मारुति सुज़ुकी भारत में लॉन्च किया Fronx Crossover, जानिए कीमत और फीचर्स-Maruti Suzuki Fronx Crossover launched in India, know the price and features

बेहद ही शानदार है डिजाइन

Phoenix में कंपनी ने All LED Headlamps, 16 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील, LED टेल लाइट्स, कॉन्ट्रास्ट कलर स्किड प्लेट्स, और टॉप वेरिएंट में डुअल कलर जैसे ऑप्‍शन दिए हैं।

कार में 6 एयर बैग, 360 डिग्री कैमरा, HUD, Apple Car Play और Android Auto को सपोर्ट करने वाला 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, Rear AC Vent, वायरलैस चार्जर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker