भारत

Modi कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, नए फॉर्मूले के तहत सस्ती होगी PNG-CNG

नई दिल्ली : जल्द ही CNG और PNG के दाम कम होने वाले हैं। PM मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet) की बैठक में गुरुवार को कई अहम फैसले हुए हैं।

मंत्रिमंडल ने घरेलू प्राकृतिक गैस (Domestic Natural Gas) कीमत निर्धारण के नए फॉर्मूले को मंजूरी दी है। साथ ही CNG Pipe से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस की कीमतों पर अधिकतम सीमा तय की है।

सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने मंत्रिमंडल बैठक के फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए यह बात कही। ठाकुर ने बताया कि मंत्रिमंडल ने APM गैस के लिए 4 डॉलर प्रति MMBTU के आधार मूल्य को मंजूरी दी है। साथ ही अधिकतम मूल्य 6.5 डॉलर प्रति MMBTU रखने पर लगाई मुहर लगी है।

Modi कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, नए फॉर्मूले के तहत सस्ती होगी PNG-CNG- Modi cabinet took a big decision, PNG-CNG will be cheaper under the new formula
क्रूड से लिंक होंगी कीमतें

नए फॉर्मूले के तहत अब घरेलू प्राकृतिक गैस (Domestic Natural Gas) की प्राइसिंग अंतर्राष्ट्रीय हब गैस की जगह इंपोर्टेड क्रूड (Imported Crude) के साथ लिंक होगी।

घरेलू गैस की कीमत अब भारतीय क्रूड बास्केट (Indian Crude Basket) के वैश्विक दाम के मंथली एवरेज का 10% होगी। इसे हर महीने सूचित किया जाएगा। इससे PNG, CNG, फर्टिलाइजर प्लांट आदि को फायदा होगा। जिससे सीधा फायदा आम घरेलू उपभोक्ता से लेकर किसानों, गाड़ी चलाने वालों को होगा।

Modi कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, नए फॉर्मूले के तहत सस्ती होगी PNG-CNG- Modi cabinet took a big decision, PNG-CNG will be cheaper under the new formula

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker