झारखंड

झारखंड में शिथिल पड़ गया है मानसून, अब 4 जुलाई के बाद से फिर दिखाएगा रंग

इस दौरान संताल परगना समेत राज्य के कुछ हिस्सों समेत राज्य में हर जगह बारिश हुई, अगले 24 घंटों के दौरान मानसून कुछ शिथिल होगा

रांची : झारखंड में पिछले कुछ दिनों से मानसून (Monsoon) कहीं कम, कहीं ज्यादा बारिश (Rain) देने के बाद शिथिल पड़ गया है। अब चार जुलाई के बाद फिर अपना रंग दिखाएगा।

हां, राजधानी समेत राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश होती रही हकती है। रांची मौसम विभाग (Ranchi Meteorological Department) के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, राजधानी समेत राज्य में मानसून पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय रहा।

इस दौरान संताल परगना समेत राज्य के कुछ हिस्सों समेत राज्य में हर जगह बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान मानसून कुछ शिथिल होगा।

साहिबगंज में सबसे ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान संताल परगना में मानसून जमकर बरसा। राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश (Rain) हुई। सबसे अधिक बारिश साहिबगंज में 110.0 मिमी हुई। वहीं, दक्षिणी झारखंड के सिमडेगा में भारी बारिश हुई।

यहां कोलेबिरा में 65.0 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा जमशेदपुर, पाकुर, गोड्डा और अन्य जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार राज्य में मानसून की अच्छी बारिश होने के बाद भी जून में मानसून कमजोर रहा। राज्य में 189.5 मिमी की तुलना में केवल 108.5 मिमी बारिश हुई। यह सामान्य बारिश से 43 फीसदी कम रहा।

कहां कितनी हुई बारिश (मिमी)

राजमहल 110.0 सिमडेगा 65.0

जमशेदपुर 54.0 पाकुड़ 46.0

गोड्डा 42.2 दरीसाई 34.4

तिलैया 25.6 कोडरमा 20.6

लोहरदगा 20.3 डालटनगंज 19.5

दुमका 18.8 गिरिडीह 17.5

हजारीबाग 4.0 रामगढ़ 12.0

लातेहार 13.0 खूंटी 8.0

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker