इस असंभव को संभव बनाने जा रहा है NASA, चांद पर चलेगी चंद्रमा एक्सप्रेस ट्रेन

Central Desk

Moon Express Train: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने एक असंभव को संभव करने का मिशन बनाया है। नासा अगर कामयाब हो गया तो चांद पर इंसानों की चहल-कदमी मुमकिन हो पाएगी।

नासा चांद पर रेलवे लाइन बिछाने के Project पर काम कर रहा है। America की अंतरिक्ष एजेंसी नासा चंद्र एक्सप्रेस को मुमकिन करने में जुटी है।

Moon Express train will run in moon soon nasa working on impossible project  - International news in Hindi - Moon Express: चांद से आई बड़ी खुशखबरी,  चंद्रमा एक्सप्रेस की हो रही तैयारी;

नासा का यह प्रोजेक्ट हालांकि अभी किसी Science Fiction जैसी फिल्म जैसा लगता है और यकीन मानिए कि अभी यह नामुमकिन जैसा भी है लेकिन, नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दशकों में वह ऐसा कर पाएगी।

काल्पनिकता को वास्तविकता के चोले में आमादा NASA की टीम चांद पर रेलवे लाइन के लिए फंड भी जुटा रही है। नासा के वैज्ञानिकों (Scientists) का कहना है कि अगर यह संभव हो गया तो यह मानव जाति के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा।

चांद पर इंसानों की चहलकदमी हो पाएगी मुमकिन

A Moon Railroad Is Actually Being Planned, All We Know About The Lunar  Express | GIANT FREAKIN ROBOT

वाशिंगटन में नासा के प्रमुख John Nelson NIAC कार्यक्रम के बारे में बताते हैं, इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे हमारे साथी वैज्ञानिकों की नजर में कोई भी कार्य असंभव नहीं है और वे किसी भी कार्य को यह कहकर नहीं छोड़ देते कि नहीं हो पाएगा या असंभव कार्य है।

अपनी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के बारे में बोलते हुए, नासा के वैज्ञानिक जॉन नेल्सन इसे विज्ञान का चमत्कार मानते हैं। उनके अनुसार, इस मिशन के साकार होने की कोई गारंटी नहीं है लेकिन, भविष्य में चांद पर रेल परियोजना किसी दिन Aerospace Missions का हिस्सा बन सकती हैं।

Space Express: Japan Announces A Massive Space Migration Program; Trains To  Moon And Mars - Science

इस प्रोजेक्ट में चांद पर रेलवे लाइन बिछाने के अलावा मंगल ग्रह पर इंसानों और माल के ट्रांसफर के लिए अत्याधुनिक प्रणाली विकसित करना है।

नासा की ये परियोजनाएं इनोवेटिव एडवांस्ड कॉन्सेप्ट्स (NIAC) कार्यक्रम का हिस्सा हैं। इस तरह की कुल छह परियोजनाएं चल रही हैं। इन परियोजनाओं की कामयाबी से ही बड़ा मिशन पूरा होगा।