मनोरंजन

सस्पेंस थ्रिलर सीआईडी की बहुत बड़ी फैन थीं लता दीदी

वह शायद ही कभी इसका कोई एपिसोड मिस करती थीं

मुंबई: दिवंगत भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर को एक निजी टीवी चैनल पर दो दशकों तक प्रसारित हुआ सीआईडी टेलीसीरियल खूब पसंद था।

वह शायद ही कभी इसका कोई एपिसोड मिस करती थीं और अगर वह अपने व्यस्त शेड्यूल के कारण किसी भी एपिसोड को नहीं देख पाती थीं तो वह रिपीट टेलीकास्ट (दोबारा से प्रसारित) को जरूर देखती थीं।

देश में अपनी तरह के पहले फिक्शन-क्राइम और सस्पेंस थ्रिलर में से एक सीआईडी 21 जनवरी, 1998 को शुरू हुआ और 28 अक्टूबर, 2018 को समाप्त होने के साथ यह सीरियल सबसे लंबे समय तक चलने वाला धारावाहिक बन गया, जिसके कुल 1,547 एपिसोड रिलीज हुए और यह धारावाहिक लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहा।

इस धारावाहिक में प्रमुख पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने वाले अनुभवी मराठी अभिनेता शिवाजी सतम (धारावाहिक में एसीपी प्रद्युम्न) जब दो साल पहले 70 साल के हुए थे तो लता दीदी उन्हें एक तस्वीर के साथ बधाई देना नहीं भूलीं और उन्होंने उम्मीद भी जताई कि धारावाहिक फिर से शुरू होगा।

उन्होंने उस समय ट्वीट किया था, आज सीआईडी सीरियल के एसीपी प्रद्युम्न शिवाजीराव सतम जी का जन्मदिन है। मैं उनको बहुत बधाई देती हूं और फिर से सीआईडी सीरियल शुरू हो, ये मेरी मनोकामना।

उन्होंने एसीपी पर मजाकिया अंदाज में रिवॉल्वर तानते हुए अपनी कुछ और तस्वीरें भी पोस्ट कीं और साथ ही सीआईडी टीम के साथ मस्ती करते हुए एक ग्रुप फोटो भी साझा की, जिसके साथ उन्होंने लिखा था, मेरा एक पसंदीदा फोटो, सीआईडी टीम के साथ।

अपने दो दशकों में सीआईडी ने आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, आर माधवन, सोनाक्षी सिन्हा, गोविंदा, करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सनी देओल, इमरान हाशमी, महेश मांजरेकर, शाहबाज खान, वरुण धवन, साजिद खान, बाबा सहगल, मंदिरा बेदी, प्रेम चोपड़ा, श्रद्धा कपूर, कियारा आडवाणी, कश्मीरा शाह, मिलिंद गुनाजी, भाग्यश्री, क्रिकेटर कपिल देव, मनोज जोशी, पवन मल्होत्रा, मोहन गोखले, सदाशिव अमरापुरकर, ओम पुरी जैसे कई प्रमुख बॉलीवुड अभिनेताओं की ओर से सराहना बटोरी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker