बिहार

बिहार में हनुमान मंदिर निर्माण के लिए मुस्लिम परिवार ने दान की जमीन

किशनगंज: किशनगंज के रुईधाशा वार्ड 24 में रहने वाले हिंदू-मुस्लिम परिवारों ने एकता का अनूठा उदहारण पेश किया है। Hanuman मंदिर निर्माण के लिए मुस्लिम परिवार ने दान में एक कट्ठा जमीन दी है।

70 प्रतिशत मुस्लिम आबादी वाले किशनगंज जिले में सांप्रदायिक (Communal) सौहार्द का अनूठा उदहारण 2 मुस्लिम युवकों द्वारा पेश किया गया है।

एक ओर जहां पूरे देश में हिंदू मुस्लिम को लेकर राजनीति चरम पर है।

राजनैतिक दल (Political Party) के नेता एक दूसरे पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते नही थक रहे है।

मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई

शहर के रूईधाशा वार्ड 24 स्थित वाजपेई कॉलोनी में हनुमान मंदिर निर्माण हेतु मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के फैज अहमद और फजल अहमद के द्वारा एक कट्ठा जमीन दान में दी गई।

जहा गुरुवार को मंदिर निर्माण की विधिवत आधार शिला रखी गई। साथ ही ध्वजारोहण किया गया।

दर्जनों लोग मौजूद थे। दरअसल फैज और फजल अहमद के पिता जेड अहमद ने मुहल्ले वासियों को मंदिर (Temple) निर्माण के लिए जमीन दान में देने की बात कही थी लेकिन असमय उनका निधन हो गया।

जिसके बाद मुहल्ले वासियों ने जब इस बात की जानकारी उनकी पत्नी और बेटों को दी तो सभी लोग सहर्ष तैयार हो गए।

वही आज श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन मौके पर विधिवत रूप से फैज और फजल अहमद द्वारा दान पत्र पर हस्ताक्षर (Signature) किया गया और मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई।

पिता जी की आखरी इच्छा थी

फैज ने बताया कि पिता जी की आखरी इच्छा थी।

सभी को एक दूसरे की जरूरत पड़ती है और मिल जुल कर रहने की अवश्यकता है।

वही उनके भाई फजल अहमद ने कहा की इस कॉलोनी (Colony) में एक भी मंदिर नही था और अब मंदिर निर्माण होने से सभी लोगो को इसका फायदा होगा।

वही मौके पर मौजूद स्थानीय निवासियों (Local Residents) ने दोनो भाईयों की भूरी भूरी प्रसंशा की और दोनो भाईयों का आभार जताया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker