पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर 29 तक रोक

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में बुधवार को पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने 29 अगस्त तक पूजा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।

Digital Desk

Ban on Arrest of former IAS Trainee Pooja Khedkar till 29th : दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में बुधवार को पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने 29 अगस्त तक पूजा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।

इससे पहले सुनवाई में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और UPSC को Notice जारी कर जवाब मांगा था। सुनवाई में जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने कहा था कि निचली अदालत पूजा पर लगे आरोपों में उलझ गई और याचिका पर सही ढंग से विचार नहीं किया।

दरअसल, पटियाला House Court ने 1 अगस्त को पूजा को राहत देने से इनकार कर दिया था। Lower Court ने कहा था कि आरोपी से हिरासत में पूछताछ होनी जरूरी है। इसके बाद पूजा ने 8 अगस्त को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।