VIP नंबरों के शौकीन लोगों को बड़ा झटका!, परिवहन विभाग ने जारी की अधिसूचना

VIP नंबरों के शौकीन लोगों को बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र सरकार ने वाहनों के VIP नंबरों की फीस बढ़ा दी है। अगर वाहन मालिक '0001' नंबर चाहते हैं, तो उन्हें मुंबई और पुणे जैसे शहरों में छह लाख रुपये देने ये देने होंगे।

Digital Desk

Big Shock for People Fond of VIP Numbers : VIP नंबरों के शौकीन लोगों को बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र सरकार ने वाहनों के VIP नंबरों की फीस बढ़ा दी है। अगर वाहन मालिक ‘0001’ नंबर चाहते हैं, तो उन्हें मुंबई और पुणे जैसे शहरों में छह लाख रुपये देने ये देने होंगे।

नयी फीस के मुताबिक, मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहरों में ‘Out-of-Series‘ VIP नंबर की कीमत 18 लाख रुपये तक होगी, जो कई Mid-Segment कारों की कीमत के बराबर है। 30 अगस्त को जारी परिवहन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, चार पहिया वाहनों के लिए VIP नंबर ‘0001’ की कीमत मौजूदा तीन लाख रुपये से बढ़ा कर 5 लाख रुपये कर दी गयी है।

दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए 50,000 रुपये की जगह अब एक लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे। मुंबई, मुंबई उपनगरीय, पुणे, ठाणे, रायगढ़, औरंगाबाद, नासिक, कोल्हापुर और नासिक जैसे क्षेत्रों में चार या अधिक पहिया वाले वाहनों के VIP नंबर ‘0001’ के लिए चार लाख रुपये से बढ़ा कर छह लाख रुपये कर दिया गया है।

इन नंबरों के लिए भी चुकाने होंगे ज्यादा पैसे 16 लोकप्रिय नंबरों के लिए चार पहिया वाहनों के लिए नया शुल्क 70,000 रुपये से बढ़ा कर 1 लाख रुपये और दोपहिया वाहनों के लिए 15,000 रुपये से 25,000 रुपये कर दिया गया। 49 अतिरिक्त नंबरों के लिए चार पहिया वाहनों के लिए शुल्क को 50,000 रुपये से बढ़ा कर 70,000 रुपये कर दिया गया है।

189 पंजीकरण नंबरों के एक और समूह के लिए, जैसे 0011, 0022, 0088, 0200, 0202, 4242, 5656 और 7374, चार पहिया वाहनों के लिए संशोधित शुल्क 25,000 रुपये और दोपहिया वाहनों और दो से अधिक पहियों वाले वाहनों के लिए 6,000 रुपये हैं।