नायब सिंह सैनी तो करनाल से भाग लिए: सुप्रिया श्रीनेत

हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत BJP ने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet) ने हरियाणा में BJP की लिस्ट पर तंज कसते हुए कहा कि नायब सिंह सैनी तो करनाल से भाग लिए।

Digital Desk

Supriya Shrinet Said: हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत BJP ने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet) ने हरियाणा में BJP की लिस्ट पर तंज कसते हुए कहा कि नायब सिंह सैनी तो करनाल से भाग लिए।

कांग्रेस ने फिलहाल उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा से उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं अनिल विज अंबाला से चुनाव लड़ेंगे। मौजूदा लिस्ट में 9 विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं।

हरियाणा में वोटिंग 5 अक्तूबर को होनी है, नतीजे 8 अक्तूबर को सामने आएंगे।सीएम नायब सिंह सैनी के करनाल से ही चुनाव लड़ने की थी चर्चा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के लाडवा से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद अब उनके करनाल से चुनाव (Election) लड़ने की संभावना खत्म हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिन पहले खुद सीएम ने कहा था कि वह करनाल से ही चुनाव लड़ेंगे और लाडवा से चुनावी मैदान में जाने की उनकी कोई मंशा नहीं है। हरियाणा BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने यह बयान दिया था कि CM लाडवा से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन CM ने इस बात को नकार दिया था।