TB की जांच अब 35 रुपये में होगी

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के डिब्रूगढ़ (Assam) स्थित क्षेत्रीय केंद्र ने क्षयरोग (TB) की जांच की किफायती तकनीक विकसित की है। अब केवल 35 रुपये में रोगी की लार का इस्तेमाल कर रोग का पता लगाया जा सकेगा।

Digital Desk

TB test will now cost Rs 35: भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के डिब्रूगढ़ (Assam) स्थित क्षेत्रीय केंद्र ने क्षयरोग (TB) की जांच की किफायती तकनीक विकसित की है। अब केवल 35 रुपये में रोगी की लार का इस्तेमाल कर रोग का पता लगाया जा सकेगा।

ICMR के अनुसार, यह TB निदान प्रणाली सरल है और इसमें तीन चरणों में परीक्षण होता है। इस तकनीक से ढाई घंटे में 1500 से ज्यादा नमूनों की जांच की जा सकती है। एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि TB एक वैश्विक स्वास्थ्य चुनौती बना हुआ है