भारत

National Tribal Dance Festival 2021 : नागालैण्ड का शौर्य नृत्य देख दर्शक हुए रोमांचित

यहां वीर योद्धाओं को नमन करने और उनकी शौर्य गाथा को व्यक्त करने के लिए किया जाता

रायपुर: शत्रुओं के साथ वीर योद्धाओं के शौर्य की नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। नागालैण्ड के योद्धा संगतम जनजातीय कलाकारों द्वारा परम्परागत वेशभूषा में माकू हाई निइची संगतम नृत्य में शौर्य कौशल का प्रदर्शन किया गया।

राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में चल रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव के अवसर पर शनिवार को नागालैण्ड के कलाकारों ने शक्ति और शौर्य से ओतप्रोत योद्धक नृत्य का दृश्य प्रस्तुत किया।

कलाकारों की भाव-भंगिमाएं और नृत्य कौशल देखते ही बन रहा था। उनकी पराम्परागत वेशभूषा बरबस ही आर्कषित कर रही थी।

नागालैण्ड में यह नृत्य शत्रुओं को परास्त करने वाले वीर योद्धाओं को नमन करने और उनकी शौर्य गाथा को व्यक्त करने के लिए किया जाता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker